आज की खबर खालवा के ग्राम पटाजन से आ रही है।यहां से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे एक साधु के साथ हैवानियत हो रही है।वीडियो में साधु को एक नाई की दुकान में ले जाकर गालियां देने के साथ साथ उनकी जटाएं काटी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह साधु हाट बाजार में घूम रहे थे कि इन्हे प्रवीण गौर नामक एक युवक द्वारा पकड़ा गया और वह उनके साथ बदतमीजी और गाली–गलौज करने लगा।इसके बाद वह साधु को पकड़ता है और उसे नाई की दुकान पर ले जाता है।वहां कैंची से साधु की जटा काट देता है।कुछ लोगों ने ने यह वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।अब हिंदू समाज में आक्रोश है।
अब इस घटना के बाद पीड़ित साधु भी लापता है।वहीं वीडियो वायरल होने के बाद खालवा थाने की रोशनी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी साधु की तलाश कर रहे है।इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नही हुई हैं।
खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा कहा गया है हिंदू संगठनों द्वारा साधु के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की गई।वह इस मामले की जांच मे जुटे है।वही आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
#खंडवा: युवक ने काटी साधु की जटाएं। अभद्र भाषा के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल। नाराज साधु – संतों और हिंदुओं में आक्रोश। खालवा के गांव का मामला। पुलिस जांच में जुटी। साधु लापता।@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP @VHPDigital @computerbaba3 @MirchiBaba_ #Thesootr pic.twitter.com/4jMygCfGGa
— TheSootr (@TheSootr) May 24, 2022