
गुरुवार को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के पास एक युवती का शव बरामद हुआ है बताया जा रहा है कि युवती का शव जला हुआ था जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।मामला इस प्रकार है कि चैसर गांव के लोग गुरुवार की सुबह को दूध लेने के लिए जा रहे थे तभी उन्हें रास्ते में कुछ चीज जलती हुई दिखाई दी जब वे लोग इसके पास गए तो जलता हुआ शव देखकर दंग रह गए
उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हिरासत में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अभी तक सब की पहचान नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो सकती है।
पिथौरागढ़ पुलिस के प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने इस मामले पर बयान दिया है की मृत महिला के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या पर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है।
वहीं पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को भी मामला संदिग्ध लग रहा है उन्होंने कहा है कि शव की शिनाख्त की जा रही है जिसके बाद जांच पड़ताल की जाएगी और इलाके में स्थित सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे बता दें कि युवती की संदिग्ध हालत में मौत को देखकर मामले को सुलझाने के लिए चार टीमें गठित की गई है।