यूपी के हाथरस में कांवड़ियों को ट्रक ने रौंदा, 6 भक्तो की मौत

0
Truck tramples Kanwariyas in Hathras, UP, 6 devotees died
Truck tramples Kanwariyas in Hathras, UP, 6 devotees died (Image Credit: ANI /UP/ Uttarakhand )

आगरा अलीगढ़ हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने 7 कांवड़ियों को कुचल दिया जिसके कारण 6 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 जख्मी बताया जा रहा है।बता दें कि सावन के महीने में कावड़िए भोले की नगरी तक पैदल सफर करते हैं जिसमें काफी सारी घटनाएं के सामने आती रहती है ऐसा ही एक दुखद हादसा अलीगढ़ हाईवे पर हुआ जहां पर एक बेकाबू ट्रक ने 7 लोगों को कुचल दिया बताया जा रहा है इसमें दर्जन लोग घायल भी है।

आशा तकरीबन रात के 2:15 पर हुआ बता दें कि यह सभी कावड़िए हरिद्वार से लौट रहे थे और सड़क के किनारे चल रहे थे तभी एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिसमें छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी कई सारे व्यक्ति जख्मी भी हैं

बता दें कि यह सभी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले थे एक कावड़िया द्वारा बताया गया कि हम सभी ढाबे पर खाना खा रहे थे कि तभी अचानक ट्रक सड़क के किनारे चल रहे कावड़ियों पर आ गया।

 आगरा जोन के आईजी राजीव कृष्णा ने मीडिया से बोला कि ट्रक ड्राइवर उनके रडार पर है जिस को पकड़ने के लिए टीम रेडी की जा रही है बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक चला रहा होगा तभी जाकर उसे सड़क किनारे कावड़िए नहीं दिखे बता दें कि ट्रक ड्राइवर का पता चल चुका है और जल्द ही पुलिस उसे अपनी हिरासत में ले लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here