नोएडा: आवारा कुत्तों ने गाजियाबाद में महिला SDM को काटा

0
Stray dogs bitten female SDM in Ghaziabad
Stray dogs bitten female SDM in Ghaziabad (Image: Dainik Circle)

अक्सर गलियों के आवारा कुत्ते किसी ना किसी को नुकसान पहुंचाते रहते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया नोएडा सेक्टर 137 पारस सोसाइटी में जहां बता दे कि एसडीएम को ही कुत्ते ने काट लिया जिसके बाद उन्होंने शिकायत की किंतु उनके इस विचार से कुछ डॉग लवर्स ने हंगामा शुरू कर दिया।

बता दें कि यूं तो हर शहर में आवारा कुत्ते अपना डर लोगों के अंदर मिठाई जा रहे हैं इसी क्रम में नोएडा सेक्टर 137 पारस सोसाइटी में रहने वाली गाजियाबाद की एसडीएम गुजा सिंह अपने सोसाइटी में एक कुत्ते का शिकार बन गई।

कुत्ते के काटने के बाद एसडीएम ने डॉग इस नेचर की टीम को कुत्ते पकड़ने के लिए अनुरोध किया लेकिन तभी डॉग लवर्स ने इस पर आपत्ति जताई।

यह अकेला मामला नहीं है जिसमें पहली बार कुत्ते ने किसी पर हमला किया हो इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले में 80 वर्षीय महिला की मौत हो चुकी है बता दें कि पिटबुल डॉग ने महिला को नोच नोच कर मार डाला था जिसके बाद लखनऊ नगर निगम में पिटबुल का लाइसेंस कैंसिल कर उसे अपनी हिरासत में ले लिया था।

वहीं सरकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पालतू कुत्तों के लिए एक रिजल्ट बनाने जा रही है जहां पर बताया जा रहा है कि सभी कुत्तों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और आवारा कुत्तों की बढ़ रही खौफ के कारण उन्हें एक रिसोर्ट में रखा जाएगा इस रिपोर्ट में कुत्तों के लिए परीक्षण का इंतजाम किया जाएगा साथी यह योजना जल्द ही शुरू की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here