उत्तरप्रदेश: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में आएंगे अब इतने रुपए

0
Cm Yogi Adityanath big gift to school students
(फोटो साभार: CM योगी आदित्यनाथ / ट्विटर)

लगातार सुधार कर रही हो शिक्षा विभाग में अब एक और नई स्किम पर मुहर लगा दी है बताया जाए कि पहले यूनिफॉर्म के लिए 11 सो रुपए दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1200 की धनराशि कर दी गई है यूपी सरकार स्कूलों में बेसिक शिक्षा में बच्चों को कॉपी पेंसिल बैक स्वेटर और यूनिफॉर्म के लिए पैसा देती है|

बता दें कि आप शैक्षणिक स्तर के लिए ₹100 पर छात्र डीवीटी दिए जाएंगे शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव को पारित किया है बढ़ा दे कि अब तक छात्रों को ₹600 यूनिफार्म के लिए ₹175 स्कूल बैग के लिए और ₹125 जूते मौजे के लिए और स्वेटर के लिए ₹200 मिलते थे यह पैसे अभिभावकों के खातों में डीवीटी के माध्यम से दिए जाते थे बता दें कि इस योजना का लाभ 1.91 करोड़ बच्चे लेंगे।

बता दें कि इस ₹100 में प्रदेश भर के बच्चों को चार कॉपी दोपहर दो पेंसिल दो रबड़ और दोस्तों अपने खरीद पाएंगे बता दें कि इसी को देखते हुए 2022 23 में सरकार में 166 करोड़ की व्यवस्था बच्चों के इस स्टेशनरी के सामान के लिए की है साथ ही इसी वर्ष सरकार ने करी 2200 करोड़ की व्यवस्था बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म जूता स्वेटर और बेसिक सुविधाओं के लिए की है।

बता दें कि साल 2021 22 मैं तकरीबन 15628 21 छात्र-छात्राएं डीवीडी के जरिए लाभान्वित हुए थे जबकि 2022 2023 में दो करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य यूपी सरकार रख रही है बता दें कि 1:00 से 8:00 तक की सारी बेसिक सुविधाएं जैसे यूनिफॉर्म जूता स्वेटर स्कूल बैग आदि की सुविधाएं सरकार द्वारा निशुल्क कराई जाती है

 साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों और परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बेसिक सुविधाएं पूरी कराने के लिए सरकार अभिभावकों के अकाउंट में आर्थिक सहायता प्रदान करती है जोकि 2021-22 में पी एफ एम एस के माध्यम से की जाती थी जिसे बदलकर डीबीटी कर दिया गया।

डीवीडी के माध्यम से नए-नए रोजगार स्थापित हो गए बताया जा रहा है कि इस धनराशि के जरिए पारदर्शी व्यवस्था स्थापित होगी जिसमें सभी नामांकित बच्चों को एक साथ सुविधाएं मिलने पर बाजार मजबूत होगा जिसके कारण रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बता दें कि छात्र छात्राओं को पर्याप्त सुविधाएं मिलने से उनकी जीवन शैली पर काफी परिवर्तन आएगा और शिक्षा नीति में भी सुधार आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here