उत्तराखंड में अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने की पहल हो चुकी है बताया जा रहा है कि अब उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में शाम के समय पर ओपीडी शुरू की जाएगी अब प्रशासन जल्द ही इसकी तैयारी करने में जुट गई है साथ ही सभी जिलों से ओपीडी शुरू करवाने के लिए प्रस्ताव भी मांगे जा चुके हैं।
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का कार्य 6 घंटे तक चलता है यह सर्दियों में 9:00 बजे और गर्मियों में 8:00 बजे शुरू होती है वहीं निजी अस्पताल में और नर्सिंग होम में भी ओपीडी चलती है किंतु यह सुविधा सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही है पर्वतीय क्षेत्रों में ओपीडी की सुविधा ना होने के कारण लोगों को इलाज के लिए शहरी क्षेत्रों के ओपीडी में जाना पड़ता है
जहां उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है और यह उनके आवास से दूर भी होता है जिस को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने सरकारी अस्पतालों में शाम को ओपीडी चलाने का फैसला लिया है जिससे प्रदेश के लोगों को अब शहर की ओर नहीं दौड़ना पड़ेगा उन्हें अपने पर्वतीय स्थान में ही सुविधा मिलेगी
वहीं स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने बताया है कि जल्दी ही सरकारी अस्पतालों में शाम के समय पर ओपीडी शुरू की जाएगी जिसके लिए सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं इसके साथ ही उन्होने सभी चिकित्सा अधिकारियों को अपनी इच्छा अनुसार इस योजना में सहयोग देने के लिए अपील भी की है और साथ ही जो प्रशासन स्तरीय चिकित्सक हैं उन्हें भी इस योजना में अपना योगदान देने के लिए कहा गया है अभी फिलहाल इस योजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है जल्द ही इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।