उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती के लिए समय से प्रमाणपत्र बना दो सर, SDM का जवाब, मैंने क्या दुकान खोल रखी है?

0
Congress leader nitin Bisht and pauri sdm akash joshi video
Congress leader nitin Bisht and pauri sdm akash joshi video (Image Credit: Social Media)

 पौड़ी गढ़वाल में अग्निवीर की भर्ती के दौरान एसडीएम और कांग्रेस नेता के बीच वाद विवाद इस हद तक बढ़ गया की एसडीएम ने कांग्रेस नेता को धमकी देते हुए कहा कि “इतना मारूंगा न साले सही हो जाएगा”

बता दें कि इन दिनों पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में अग्नि वीरों की भर्ती चल रही है जिस से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें की एस डी एम आकाश जोशी और कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट दिखाए दे रहें हैं ।

संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि अग्नि वीर की भर्ती के तहत अभ्यर्थियों से विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं लेकिन कुछ युवाओं के प्रमाण पत्र समय रहते नहीं बन पाए जिसके कारण उन्हें भर्ती में परेशानियां हो रही हैं इसकी शिकायत को लेकर कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट एसडीएम के पास गए

 लेकिन एसडीएम ने उल्टा अपनी दबंगई दिखाते हुए कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट को कहां की” इतना मारूंगा ना साले सही हो जाएगा ” इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है यह संपूर्ण मामला बीते शनिवार का है जब कांग्रेस के महासचिव नितिन बिष्ट युवाओं की शिकायत को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे थे लेकिन एसडीएम ने उन्हें फटकार लगाई और यह कहा कि “इतना मारूंगा ना साले सही हो जाएगा” कांग्रेस केनेता महासचिव नितिन बिष्ट ने मीडिया को बताया कि युवाओं के प्रमाण पत्र समय रहते हुए नहीं बन पा रहे हैं जिसकी वह शिकायत लेकर जा रहे थे

https://youtu.be/dzGnfdKyMOI

 किंतु उनके साथ एसडीएम द्वारा बदतमीजी कर दी जाती है जिसके बाद से कई कांग्रेसी नेता इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं वहीं इस मामले में एसडीएम का कहना है कि कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट सरकारी कामों में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं जिसके कारण उन पर कल रात ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here