उत्तराखंड पुलिस भर्ती में भी घपलेबाजी, CM धामी ने कहा – दोषियों पर लगाया जाएगा गैंस्टर एक्ट

0
rigged in Uttarakhand police bharti 2015-16
rigged in Uttarakhand police bharti 2015-16 (Image Credit: Social Media)

यूकेएसएसएससी के मामले में हो रहे लगातार गिरफ्तारी के बाद अब उत्तराखंड पुलिस पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं बताया जा रहा है कि हाकम सिंह रावत ने अपने पेज पर दो दरोगाओं के साथ फोटो पोस्ट की थी जिसमें बताया जा रहा है कि इन दरोगाओं के काफी अच्छे नंबर थे जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 2015-16 में हुए दरोगा भर्ती में घपलेबाजी हुई है

बताया जा रहा है कि बीते दिन है एसटीएफ की टीम ने सचिवालय रक्षक से संबंधित एक गिरफ्तारी की है जिसके बाद से अब 2015-16 में आयोजित पुलिस दरोगा भर्ती पर भी गाज गिरने वाली है बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़े आदेश दिए हैं कि उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती की जांच पड़ताल की जाए साथ ही दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट लगाया जाए और उनकी सारी संपत्ति तुरन्त जप्त की जाए

जिसके बाद से पुलिस मुखायलय पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि वह अन्य विभागों को छोड़कर अपने विभाग में भी जांच पड़ताल करें आपको बता दें कि पंतनगर विश्वविद्यालय में 339 पदों पर 2015-16 में दरोगा भर्ती निकली थी जिसमें कुल 17606 आवेदको द्वारा आवेदन किया हुआ था हाल ही में पंतनगर विश्वविद्यालय के एक सदस्य की पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है जिसके बाद 2015 में आयोजित दरोगा भर्ती पर तलवार लटक रही है

मामला तब बढा जब हाकम सिंह रावत के पेज पर उनकी दो दरोगाओं के साथ तस्वीर मिली जिसके बाद से पुलिस की भर्ती पर सवाल उठने शुरू हो गए ऐसे में पुलिस पर दबाव बनाया जा रहे हैं कि वह अभी अपने विभाग की जांच पड़ताल करें वही आपको बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय ने यह जांच किसी भी विजिलेंस अथवा अन्य स्वतंत्र एजेंसी से कराने का प्रस्ताव गृह विभाग को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here