
लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार की एक और नई फिल्म ओटीटी के प्लेटफार्म पर 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है बताया जा रहा है कि अभी तक अक्षय कुमार के रक्षाबंधन फिल्म समेत कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो चुकी है उनके फैंस उन से नाखुश है इसी कड़ी में एक बार फिर अक्षय कुमार की नई फिल्म कठपुतली डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है लेकिन बताया जा रहा है कि यह भी साउथ सिनेमा से कॉपी की गई है।
बता दे कि अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म कठपुतली के साथ उम्मीद बनाए हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने वाले थे लेकिन उनकी इस मूवी से भी फैंस को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी बताया जा रहा है कि एक बार फिर से अक्षय कुमार ने साउथ सिनेमा की मूवी को कॉपी करके बॉलीवुड पर उतारा है।
अक्षय कुमार की अधिकतम फिल्में साउथ फिल्मों की ऑफिशल रिमिक्स ही होती है इसी कड़ी में एक बार फिर कठपुतली का सच सामने आया है बताया जा रहा है कि कठपुतली फिल्म भी साउथ सिनेमा की फिल्म रत्सासन की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है।
रत्सासन फिल्म में लीड रोल में एक पुलिस वाला होता है जो कि बच्चों के हत्या करने वाले गुमनाम किलर को पकड़ना चाहता है रत्सासन की तरह ही पूरी स्टोरी और कांसेप्ट का कॉपी पेस्ट करके कठपुतली फिल्म बनाई गई है फर्क बस इतना है की कठपुतली में लीड रोल में अक्षय कुमार है
https://twitter.com/AKASH_AK47001/status/1560505678396960769?t=AFLepGaw-kYOmUaq243NLw&s=19
जैसे ही इस बात की खबर उनके फैंस को पता चली तो उन्हे जमकर ट्रोल किया गया काफी यूजर्स ने टिप्पणी करके लिखा की कॉपी वुड कभी सुधर नहीं सकता उनके पास साउथ सिनेमा की हिट मूवीस को चुराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है बॉलीवुड के पास अच्छे फिल्ममेकर नहीं है।