गर्लफ्रेंड अफसर बन गई, में 5 बार UPSC में फेल हो गया, युवक की दुख भरी कहानी का वीडियो हुआ वायरल

0
Girlfriend became an officer, I failed UPSC 5 times, video of young man's sad story went viral
Image Credit: Shivam Divakar | YouTube

दिल्ली के मुखर्जी नगर को कोचिंग का गढ़ माना जाता है बताया जा रहा है कि आपको बता दें कि देश के कोने-कोने से यूपीएससी एग्जाम की कोचिंग करने के लिए अभ्यर्थी दिल्ली के मुखर्जी नगर में आते हैं और यूपीएससी क्लियर करने का सपना रखते हुए जी जान लगाकर मेहनत करते हैं।

इसी सिलसिले में एक यूट्यूब पर शिवम दिवाकर ने एक यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी हरेंद्र पांडे से उनका हाल पूछा हरेंद्र पांडे ने कहा कि “सफल होने के बाद दुनिया बदल जाती है क्योंकि असफलता वह पाप है जिसे दुनिया कभी स्वीकार नहीं करती”

गोपालगंज के रहने वाले हरेंद्र पांडे 11 सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए तमाम बातें की वही हरेंद्र ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि वह जिसे पसंद करते थे वह लड़की भी यूपीएससी पास करके अधिकारी बन चुकी है लेकिन अभी उनसे कोई संपर्क नहीं है कि वह किस कैडर में है या किस जिले में है ? यह पता नहीं चल पाया।

बता दे कि हरेंद्र 11 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं हरेंद्र ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि 11 वर्ष में वह 5 बार यूपीएससी का एग्जाम दे चुके हैं जिसमें से उन्हें चार बार सफलता मिली है लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया उनके साथ के मित्र कई बार परीक्षा में टॉप मार कर आईएएस की परीक्षा को पास के अधिकारी भी बन चुके हैं लेकिन दुर्भाग्यवश हरेंद्र का सिलेक्शन नहीं हो पाया।

हरेंद्र ने बताया कि वह स्कूल इस समय से काफी अव्वल नंबर के छात्र थे यूपीएससी की तैयारी करने के लिए उन्होंने बिहार से अपना रुख दिल्ली की ओर मोड़ा जहां पर वह यूपीएससी की तैयारी करने लगे उन्होंने प्रारंभिक और मेंस की परीक्षाओं को काफी से बदलते हुए देखा है हरेंद्र से जब गलतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस प्रकार जवाब दिया उन्होंने कहा कि “लोगों को यूपीएससी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है

 जिसे भी पूछो वही कहता था की आईएएस बनना चाहता हूं जबकि आईएएस यूपीएससी के रैंक वन की सर्विस है इसके अलावा 26 अन्य सर्विस है सच कहूं तो मुझे भी शुरुआती के समय में ज्यादा जानकारी नहीं थी ना कोई मार्गदर्शक था लोगों से बहुत कम अप्रोच मिलती थी कई बार हम टॉपर की कॉपी करने की कोशिश करके अपनी मूल पहचान खो देते हैं।”

बता दें कि हरेंद्र के इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं उनके शानदार इंटरव्यू को देखकर लोगों ने माना है कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की अलग हकीकत होती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here