उत्तरप्रदेश: मंदिर में यज्ञ-हवन से ठीक पहले फेका गया मास, जांच में जुटी पुलिस

0
Meat thrown in temple premises in Uttar Pradesh's Shamli
Meat thrown in temple premises in Uttar Pradesh's Shamli (Image Credit: Social Media)

यूपी के शामली जिले से दंगे भड़काने की वारदात सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि शामली के एक मंदिर में मांस के कुछ टुकड़े मिले हैं बता दे कि पूरे मंदिर प्रांगण में 11 जगह मांस के टुकड़े मिले हैं।

बताया जा रहा है कि घटना शामली जिले के सिक्का गांव के भूमिया खेड़ा मंदिर की है जहां पर 3 सितम्बर 2022 को मंदिर प्रांगण में 11 जगह मांस के टुकड़े मिले हैं जिसके बाद से वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई पूरे मंदिर प्रांगण में कुल 11 जगहों पर मांस के टुकड़े प्राप्त हुए हैं

 जिसके बाद ग्रामवासी बौखलाए हुए हैं बता दें कि संपूर्ण मंदिर में पुलिस फोर्स तैनात की गई है शनिवार को ही मंदिर में वार्षिक हवन और यज्ञ भी था लेकिन उससे पहले यह घटना हो गई इस घटना के बाद ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है

वही खबर आ रही है कि सिक्का गांव की रोड पर भी कुछ मांस के टुकड़े मिले जिसकी बाद से पुलिस ने पशु चिकित्सकों को बुलाकर इन मांस के टुकड़ों की जांच पड़ताल करने के लिए बुलाया है

वही संपूर्ण घटना पर शामली जिले के एसपी ऑफिस सिंह का कहना है कि” यह काम कुछ शरारती तत्वों ने किया है वह हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करके दंगे जैसी स्थिति को पैदा करना चाहते हैं अभी संपूर्ण मंदिर से मांस के टुकड़े को हटा दिया गया है इसके साथ ही जल्द ही कार्रवाई की जा रही है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here