मुस्लिम लड़की से किया प्यार तो हिंदू लड़के को मारकर पेड़ से लटकाया, मुंह में ठूसा था कपड़ा

0
In Bareilly, a young man was killed and hanged from a tree
यूपी के बरेली में हिंदू युवक की हत्या (फोटो साभार: भास्कर)

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हिंदू युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है बताया जा रहा है कि इस हिंदू युवक का गांव के किसी मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण दोनों परिवारों के बीच में विवाद हुआ था जिसके बाद हिंदू युवक की हत्या करके उसका शव आम के पेड़ से लटका दिया गया बता दें कि युवक के मुंह में कपड़ा फंसा रखा था।

बता दें कि मृतक का नाम सुनील कुमार है उसके पिता का नाम आसाराम है वह शीशगढ़ के जियानगला क्षेत्र में रहते हैं मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे सुनील कुमार का प्रेम प्रसंग निसार अहमद की बेटी के साथ चल रहा था दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था मामला पंचायत तक जा पहुंचा जहां पर पंचायत ने फैसला भी सुना दिया था लेकिन निसार अहमद को यह फैसला रास नहीं आया।

फिर 2 सितंबर 2022 को शुक्रवार के दिन उनके बेटे सुनील कुमार के फोन से व्हाट्सएप ग्रुप पर एक फोटो और ऑडियो डाला जाता है जिसमें सुनील कुमार कह रहा है कि” मुझे छोड़ दो मुझे क्यों मार रहे हो जब ग्राम प्रधान ने फैसला कर दिया तो मुझे क्यों मार रहे हो?”

 

पिता ने बताया कि उन्होंने अंतिम बार 11:00 बजे अपने बेटे को कमरे में सोया हुआ देखा था लेकिन वहां वहां कैसे पहुंचा इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है बता दें कि मृतक के पिता आसाराम ने कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है जोकि कुतुकपुर के निवासी हैं।

उनके नाम फजल, यासीन, गुड्‌डू उर्फ अबरार, इसरार अहमद, अबरार अहमद, सरफराज अहमद है पिता ने आरोप लगाया है कि इन सभी ने उनके बेटे को घर से किडनैप करके मारा-पीटा और मुंह पर कपड़ा बांधकर सबको आम के पेड़ पर लटका कर बेटे की हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here