देहरादून: FRI कैंपस से लाल चंदन का पेड़ काट ले गया ‘पुष्पा’, किसी को भनक तक नहीं लगी

0
Red sandalwood tree stolen from Dehradun FRI campus
Red sandalwood tree stolen from Dehradun FRI campus (Image Credit: ETV Uttarakhand)

राजधानी देहरादून में फिल्मों वाला पुष्पा की तलाश जारी है बता दे कि प्रसिद्ध f.r.i. यानी वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में चोरी का मामला सामने आया है जहां पर बता दें कि लाल चंदन का पेड़ चोरी किया जा रहा है बता दें कि यह चोरी एफ आर आई में हो रही है जबकि इस मामले में एफ आर आई के प्रबंधन और सदस्यों को कोई भी खबर नहीं है

संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि बीते दिन एफ आर आई से कीमती लाल चंदन पेड़ चोरी किया गया है चौकाने की बात तो यह है कि एफ आर आई के अंदर हुई चोरी की वारदातों का एफ आर आई के प्रबंधन और सदस्यों को कोई अता पता नहीं है बता दे कि जैसे ही यह मामला पता चला तो तुरंत एफ आर आई प्रबंधन कैंट थाने में यह मामला पंजीकृत किया गया बता दें कि पुलिस अभी लाल चंदन चोर की तलाश कर रही है।

एफआरआई के अंदर इतनी बड़ी चोरी की वारदात हो जाती है लेकिन एफआरआइ के सीसीटीवी कैमरे में कोई भी चोरी करता हुआ नही दिखता।

इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई अंदर का ही आदमी इस चोरी मे शामिल है।फिलहाल संपूर्ण मामले में जांच पड़ताल की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here