उत्तराखंड के लिए दुखद खबर: नहर में डूबने से सेना के जवान की मौत

0
Army jawan Bhuvan Chandra Bhatt dies due to drowning in canal
Army jawan Bhuvan Chandra Bhatt dies due to drowning in canal (Image Credit: Social Media)

भारतीय सेना में सेवा दे रहे उत्तराखंड के लाल पंजाब के पटियाला में नहाते हुए भाखड़ा नहर में डूब गए बता दे कि जवान का नाम भुवन चंद्र भट्ट है उनके पिता का नाम हरिदत्त भट्ट है वह उधम सिंह नगर के निवासी हैं संपूर्ण जानकारी मिलने के अनुसार अभी तक जवान का कोई भी पता नहीं चल पाया है।

वही इस बात की खबर उनके मूल गांव उधम सिंह नगर पहुंचाई गई जिसके बाद से उनके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि जवान मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले के जवाहर नगर नगला का निवासी है भुवन चंद्र भट्ट भारतीय सेना में आर्मर्ड रेजीमेंट में अपनी सेवा दे रहे हैं बताया जा रहा है कि हाल फिलहाल में उनकी पोस्टिंग पंजाब के पटियाला में है।

वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर में नहाने गए थे लेकिन तब तक अचानक भाखड़ा नहर में तेज बहाव आ गया जिसके कारण भुवन का कुछ पता ना चल पाया वह आंखों से ओझल हो गए वही वही जब इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन और कार्यालय को पड़ी तो पुलिस प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम के साथ सर्च अभियान चलाया बता दें कि अभी तक जवान का कुछ पता नहीं चल पाया है

भुवन शादीशुदा थे भुवन की शादी अभी पिछले वर्ष नवंबर में ही हुई थी उनकी बहन अभी अविवाहित है उनकी लापता होने की खबर सुनकर उनके परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here