6 दिन से लापता अंकिता भंडारी को पहले जबरदस्त शराब पिलाया फिर हत्या कर शव को नाले में फेका

0
After killing Ankita Bhandari, who was missing for 6 days, the body was thrown into the drain.
After killing Ankita Bhandari, who was missing for 6 days, the body was thrown into the drain. (Image Credit: Social Media)

अंकिता भंडारी गुमशुदगी मामले में एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई है बता दे कि अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पुलिस ने पुलकित आर्य और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

बता दें कि अंकिता भंडारी 18 सितंबर को ऋषिकेश के वंनतरा रिजॉर्ट से लापता हुई थी जिसके बाद अंकिता के परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था बता दे कि पुलिस ने इस मामले का पूर्ण रूप से खुलासा कर दिया है वनंतरा रिसोर्ट के एक कर्मचारी ने बताया कि 18 सितंबर को शाम 6:00 बजे के आसपास अंकिता अपने रूम में ही थी साथ ही उसके रूम में पुलकित भी था और अंकिता रो रही थी वह बार बार हेल्प हेल्प चिल्ला रही थी

बता दें कि अंकिता के रूम पर पुलकित का साथी सौरभ भी था बता दें कि उसके बाद पुलकित और सौरभ ने मिलकर अंकिता को जबरदस्ती दुपहिया वाहन में बिठाया और ऋषिकेश की ओर ले गई गए लेकिन जब वे लोग वापस आए तो अंकिता उनके साथ नहीं थी वही अंकिता को दुपहिया वाहन में ले जाते हुए की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगी है।

अंकिता लापता केस में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक रिसोर्ट का संचालक पुलकित आर्य भी है बता दें कि पुलकित आर्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद आर्य का बेटा है वह उत्तराखंड राज्य में पूर्व राज्य मंत्री भी रह चुके हैं बता दें कि आरोपियों ने संपूर्ण घटना को लेकर कई राज उगले की उन्होंने बताया कि उन्होने पहले अंकिता को सुनसान जगह पर ले जाकर उसको शराब पिलाई उसके बाद नशे में उसको मार डाला जिसके बाद उन्होंने शव को चीला नहर में फेंक दिया।

वही अंकिता के मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बेटी की हत्या के बारे में सुनकर अंकिता की मां बेसुध पड़ी है बता दें कि इसमें इस मामले को पहले राजस्व पुलिस को सौंपा था किंतु बाद में बदल कर इसे लक्ष्मण झूला पुलिस को सौंप दिया गया अगर इसे पहले ही रेगुलर पुलिस को दे दिया जाता तो आज अंकिता हमारे बीच सही सलामत होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here