भारत में लॉन्च होने के कुछ महीने बाद ही Google Pixel 6a पर दिवाली सीजन में छूट मिलनी शुरू हो चुकी है ।बता दें कि इस फोन की शुरुआती कीमत 43,999 रुपये थी , पर फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल के हिस्से के रूप में 10,000 रुपये से अधिक की छूट दी गई है।
फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 6a की कीमत 34,199 रुपये है।कोटक बैंक और एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर, खरीदार रुपये की 10 % तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। 1,250.वे 16,900 रुपये तक की बचत करने के लिए एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं ।
गूगल Pixel 6A में 6.14 इंच का OLED फुलएचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध है ।वहीं फोन में 12-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है और यह Google Tensor चिपसेट द्वारा संचालित है ।8- मेगापिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा सेंसर शामिल है।
फोन की बैटरी क्षमता 4410 एमएएच की है । Pixel 6A में इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। Google ने भारत में Pixel 7 और Pixel 7 Pro को क्रमशः 59,999 रुपये और 84,999 रुपये में जारी किया है। दोनों स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर फिलहाल भारत में स्वीकार किए जा रहे हैं।13 अक्टूबर को इन्हें Flipkart पर सेल के लिए पेश किया जाएगा।