
जिले के नरवाल थाने में आज ड्यूटी पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर ने खाकी में अपनी दरियादिली का भी प्रदर्शन किया ,बता दें कि उन्होंने एक वृद्ध महिला की शिकायत को न केवल धैर्यपूर्वक सुना , बल्कि उसके लिए एक नई जोड़ी चप्पल भी खरीदी वीडियो के सोशल मीडिया पर काफी वायरल है
जब महिला की शिकायत एसआई अमित यादव थाने में सुन रहे थे तो उन्होंने देखा कि वृद्ध महिला ने कोई जूते या चप्पल नहीं पहने हुए हैं तब उन्होंने पूछा , ” अम्मा, तुम्हारी चप्पल कहाँ हैं ?”रामरती ने उत्तर दिया, “साहेब, मेरे पास कोई चप्पल नहीं है।मैं गांव से नंगे पांव पहुंची और हमारे पोते हमें बहुत तकलीफ दे रहे हैं।
कानपुर: नर्वल थाने पहुंची वृद्धा को नंगे पैर देख पुलिस ने चप्पल मंगाकर अपने हाथों से पहनाई। हर कोई यह नजारा देखता रह गया…। pic.twitter.com/d4iihq6OvM
— Nitesh Mishra (@NiteshM62087880) October 14, 2022
एसआई ने रामरती की शिकायत को धीरे से सुनकर उनका समर्थन किया , उन्हें कुर्सी पर बिठाया और बाद में उन्हें ” लड्डू” और पानी पिलाया।उसके बाद , उसने उसे एक नई जोड़ी चप्पल दी जो उसने खरीदी थी वृद्ध महिला ने प्रशंसा करते हुए एसआई की पीठ पर थपथपाया।एसआई ने बाद में उसे दिलासा देते हुए कहा , “अब कोई आपकी चिंता नहीं करिए , हम आपका पूरा सहयोग करेंगे।