केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे से पहले पायलट के ये थे आखिरी शब्द

0
Pilot's last words before Kedarnath helicopter crash
Pilot's last words before Kedarnath helicopter crash (Image Credit: Social Media)

केदारनाथ से आज सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में कुल 7 सवारी बैठे थे इनके अलावा दो पायलट भी शामिल थे गुप्तकाशी पहुंचने से पहले ही विमान हादसा हो गया और उसमे बैठे हुए 7 लोगो की मौत हो गई ।

बता दे की विमान हादसे के पीछे कारण खराब मौसम बताया जा रहा है वही पायलट ने कंट्रोल रूम में इसकी सूचना भी दी थी पायलट ने बताया था कि “मौसम खराब है लौटना पड़ेगा ” लेकिन इसके कुछ समय बाद खबर आती है कि गुप्तकाशी गरुड़चट्टी पर विमान हादसा हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई।

वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हादसा लगभग सुबह 11:40 के आसपास हुआ हादसे के पीछे का कारण विजिबिलिटी कम होना बताया गया है

 बता दें कि तकरीबन 7 लोग उत्तराखंड के फाटा से गुप्तकाशी की ओर जा रहे थे जिसमें अचानक विमान हादसा हो गया और सभी यात्रियों की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here