भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा के लिए अपने पूरे तन मन और धन से देश को हर बुरी नजरों से बचाते हैं कई बार उन्हें अपने घर परिवार को भी त्यागना पड़ता है।
हम एक और अपनी खुशियां मनाते रहते हैं, त्यौहार मनाते रहते हैं वही हमारे जवान हमारी सीमा पर डटकर खडे रहते हैं ऐसे ही एक सैनिक है अचल पटवारी जिन्होंने तकरीबन 5 साल बाद अपने घर पर दिवाली मनाई है।
बता दें कि अचल पटवारी की उम्र 23 वर्ष है वह लांस नायक है बता दे कि आतंकियो के साथ मुठभेड़ में अचल को गोली लगी थी जिसके बाद लेकिन अचल पटवारी ने बेहोश होते होते आतंकियों को मुंहतोड़ सबक सिखाया।
बता दे कि अचल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में अचल ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को मार दिया था लेकिन उस दौरान उन्हें तीन गोलियां लग गई थी जिनमें से दो दाहिने पैर पर और एक बाहिने पैर पर लगी थी इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके श्रीनगर लाया गया जहां पर अचल का इलाज चला और 5 महीने से कम समय में उनकी 8 सर्जरी हुई
बता दे कि अचल 5 महीने बाद अपने गांव पहुंचे आंचल के गांव में उनका भव्य रुप से स्वागत हुआ बता दें कि आंचल ऐसे गांव से संबंध रखते हैं जहां पर 150 युवा सेना में शामिल है अचल का गांव महू तहसील के केलोड गांव में है।
बता दे कि अभी भी अचल पैर में ब्रासिज लगे हैं वह चाहते हैं कि वह जल्दी से ठीक हो कर अपनी यूनिट में फिर से शामिल हो और पूर्ण रूप से अपने कर्तव्य का पालन करें बता दे कि अचल 5 साल में पहली बार घर परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं।