उत्तराखंड: पत्नी की स्कूटी की जिद पूरी करने के लिए पति ने जमा किए 56,000 के सिक्के… शोरूम वालों के भी उड़े होश, देखिए वीडियो

0
Husband collects coins to give scooty to wife in Udham Singh Nagar
Husband collects coins to give scooty to wife in Udham Singh Nagar (Image Credit: Social Media)

उधम सिंह नगर में पति ने अपनी पत्नी के लिए सिक्के जोड़ जोड़ के स्कूटी खरीदी बता दें कि यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी के लिए सिक्के जमा करके 56000 की स्कूटी खरीदी 

बता दे कि दिवाली में वह सिक्के लेकर शोरूम पहुंचे जहां पर उन्होंने टीवीएएस की स्कूटी खरीदी बता दें कि इन सिक्कों को गिनने में तकरीबन ढाई घंटे का वक्त लगा युवक का नाम आकाश है।

 आकाश उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर के कौशल पुर गांव में रहते हैं अकाश 40000 के सिक्के लेकर शुक्रवार को एक स्कूटी शोरूम पहुंचे जहां पर लोग उन्हें देखकर दंग रह गए कई लोगों ने आकाश के जज्बे की तारीफ की

बता दे कि इन 56000 सिक्कों का वजन 30 से 35 किलो था आकाश ने बताया कि उन्होंने 7 साल पहले पेप्सी की एजेंसी ली थी जिसके बाद उन्होंने सिक्के जमा करने शुरू किए रोज उनकी जेब में कुछ ना कुछ सिक्के होते थे ऐसे ही करते करते इस बार उन्होंने अपनी पत्नी के लिए स्कूटी ली

उन्होंने अपने एजेंसी के एक कर्मचारी को टीवीएस शोरूम भेजा और 40000 भी दिए बता दें आकाश ने 40000 सिक्के जमा किए साथ ही उन्होंने बताया कि वह बची हुई रकम का फाइनेंस करा कर स्कूटी घर ले जाएंगे आकाश ने बताया कि हम छोटी-छोटी बचत के कारण हैं एक बड़ी रकम बना सकते हैं वही शोरूम में सभी ने आकाश की अल्प बचत की आदत की तारीफ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here