उत्तराखण्ड: माहिका बिष्ट ने बढ़ाया प्रदेश का मान,भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

0
Mahika Bisht of Uttarakhand became a lieutenant in the Indian Army
Mahika Bisht of Uttarakhand became a lieutenant in the Indian Army (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के युवाओं का सेना में जाने का जुनून हमेशा से रहा है उत्तराखंड का लगभग प्रत्येक युवा सेना में जाने का बचपन से सपना देखता हैं इसी जोश और जुनून की बदौलत युवाओं ने सैन्य क्षेत्र में अपने शौर्य व पराक्रम की अमिट छाप छोड़ी है।

इसी से प्रेरित होकर अल्मोड़ा जिले की माहीका बिष्ट सेना में लेफ्टिनेंट बन समस्त प्रदेश वासियों को गौरवान्वित किया है आपको बता दें कि माहिका बिष्ट नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली है।

 माहिका मूल रूप से राज्य के जिला अल्मोड़ा के सामंड लमगड़ा की हैं।29 अक्टूबर को अक्टूबर को चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान माहिका के परिवारजनों ने अपनी बेटी के कंधों पर सितारे सजाएं।

बताते चलें कि माहिका ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नैनीताल के सितारगंज से की है। डीएसबी परिसर से बीएससी की डिग्री लेने के बाद माहिका ने आर्मी कोर से इलेक्ट्रिक मैकेनिक से कमीशन प्राप्त किया।

सैन्य प्रशिक्षण के बाद माहीका 29 अक्टूबर को सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बेटी की उस इस उपलब्धि पर परिवार में वह समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here