उत्तराखंड: लाल रंग की चीटियों के काटने से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत

0
3 year old innocent child died due to bite of red colored peaks in Bageshwar
3 year old innocent child died due to bite of red colored peaks in Bageshwar (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 3 वर्षीय मासूम की मौत की दुखद खबर सामने आई है जानकारी के मुताबिक मासूम की मौत चीटियों के काटने से हुई है जबकि उसके बड़े भाई की भी चीटियों के काटने की वजह से हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक घटना बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील स्थित पौसरी गांव की है।जहां 3 वर्षीय सागर और उसका 5 वर्षीय बड़ा भाई प्रियांशु दोनो घर के बाहर आंगन में खेल रहे थे। जहां उन्हें चीटियों ने काट दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार दोनो भाईयो को लाल रंग की बड़ी चीटियों ने काटा। हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन छोटे बेटे सागर की अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। बड़े भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डॉक्टर्स का कहना है की दोनों को लाल रंग की बड़ी चिटियो ने काटा है जिन्हे बुलेट चींटी कहते है।और ये इतनी जहरीली होती है की इनके काटने पे इंसान की मौत भी हो सकती है।मासूम की मौत से परिवार में मातम पसरा है वही बड़े बेटे प्रियांशु का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here