उत्तराखंड: नाना ने 2 साल के नाती की गर्दन दराती से काटकर उतारा मौत के घाट

0
In Pithoragarh grandfather murdered grandson
In Pithoragarh grandfather murdered grandson (Image Credit: Social Media)

राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपने 2 साल के मासूम नाती के गले पर दराती से वार कर मासूम की हत्या कर दी।

इतना ही नहीं मासूम की हत्या कर उसके बाद उसने मासूम बच्चे की मां पर भी हमला करने की कोशिश की परंतु मा ने खुद को कमरे में बंद करके अपनी जान बचाई।

घटना पिथौरागढ़ के गर्गुआ गांव की बताई जा रही है। जहां की रहने वाली कविता कुंवर ने अपने 2 साल के बच्चे वंश कुंवर को नहलाया जिसके बाद वह अपने बच्चे को तेल से मालिश कर रही थी तभी अचानक वगगन सिंह नाम के व्यक्ति जो मासूम का रिश्ते में नाना लगता है

उसने वंश पर हमला कर दिया और दरांती से उसका गला काट दिया। उसने कविता कुंवर पर भी हमला करने की कोशिश की परंतु उसने अंदर कमरे में भागकर अपनी जान बचाई ।पोते को बचाने के लिए वंश के दादाजी घर से बाहर निकले जहां गगन सिंह ने उन पर भी हमला कर दिया जिसमें उनके हाथ की उंगलियां कट गई और बाकी हिस्से में भी काफी चोटें आई हैं।

घर के बाकी सदस्यों ने खुद को अंदर कमरे में कैद कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते हैं पुलिस ने गगन सिंह की खोजबीन शुरू की जिसमें गगन सिंह गांव के पास ही जंगल में पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here