उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से रिश्तो को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां आईटीबीपी के जवान ने अपनी पत्नी के साथ जबरदस्ती का शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद उसे तलाक देने की बात कही।
आरोपी पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की जिसके बाद पत्नी किसी तरह बचकर अपने मायके को निकली जिसके बाद उसने पुलिस में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए और मना करने पर उसके साथ हाथापाई भी की।बता दे आरोपी व्यक्ति आईटीबीपी का जवान है और पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र का निवासी है
युवती ने बताया कि वह अपने मायके कांडा में रहती थी उसका जहां उसका पति आया और उसे लेकर उसके घर चला गया जिसके बाद उसने मना करने के बावजूद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और साथ ही पत्नी को तलाक देने की बात और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को 2 साल की सजा और ₹10 हजार का आर्थिक दंड भी देना होगा