देश के मशहूर ब्लॉगर सौरभ जोशी पिछले कुछ दिनों से अपने द्वारा कहे गए विवादित कथनों के चलते ट्रोल का शिकार हो रहे हैं।जिस पर सौरभ जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए अब अपनी गलती पर माफी मांग ली है। उन्होंने यूट्यूब के जरिए अपने ब्लॉग के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों से माफी मांगी है।
दरअसल सौरव जोशी ने अपने पिछले वीडियो में कहा था कि उत्तराखंड को लोग उनकी वीडियो के जरिए जान रहे हैं पहले हल्द्वानी को कोई नहीं जानता था और अब लोग इंटरनेट पर हल्द्वानी को सर्च कर रहे हैं यह सब उनके कारण से हुआ है।
जिसके बाद उत्तराखंड के लोगों ने सौरव जोशी को खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया। जब ट्रॉलिंग का सिलसिला नहीं रुका तो दो-तीन दिन की चुप्पी के बाद आखिरकार सौरव जोशी को उत्तराखंड के लोगों से माफी मांगनी ही पड़ी।सौरभ ने कहा कि उनके मुंह से गलती से निकल गया था लोगों ने इसे गलत तरीके से लिया।
सौरभ के इस विवादित कथन के बाद उनके चैनल से लगभग 20लाखसब्सक्राइबर भी कम हो गए माफी मांगते हुए सैरव ने कहा कि मैंने पिछली वीडियो में उत्तराखंड के बारे में कहा कि लोग मेरी वीडियो के जरिए उत्तराखंड को जान रहे हैं।
पहले लोग हल्द्वानी को नहीं जानते थे। लेकिन अब लोग हल्द्वानी को जानने लगे हैं लेकिन लोगों ने इसे गलत तरीके से लिया।अगर मेरी बात से किसी को भी बुरा लगा हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।