कुछ लोग अपनी कला और हुनर के जरिए नाम बनाते हैं वही कुछ लोग इसमें सफल नहीं हो पाते हैं और सफलता न मिलने के कारण भटक कर कई गलत रास्ते पर चलने लगते हैं।ऐसा ही किया उधम सिंह नगर के नानकमत्ता के रहने वाले सुखविंदर सिंह ने , जहां उसने पैसों के लालच में आकर चरस की तस्करी शुरू कर
सुखविंदर सिंह उर्फ छिंदर को गाने गाने का शौक था उसने इसमें अपना करियर बनाने की सोची जिसके बाद वह पंजाब गया और उसने यूट्यूब पर अपनी कुछ गानों की एल्बम भी रिलीज की लेकिन उसमें उसे खासा सफलता हासिल नहीं वर्ष 2018 में सुखविंदर सिंह नेकुछ गाने भी लिखे और उन्हें अपनी आवाज देकर रिलीज भी किया लेकिन लोगों द्वारा अच्छा रिस्पांस ना मिलने पर हार कर वापस अपने घर नानकमत्ता आ गया।
वर्ष 2019 में नानकमत्ता में उसकी मुलाकात मेजर सिंह से होती है मेजर सिंह पहले से ही चरस की तस्करी करता था सुखविंदर सिंह ने मेजर सिंह के साथ मिलकर चरस की तस्करी करना शुरू किया लेकिन वह पुलिस के हाथों लग गया।
साथ ही पुलिस को चंपावत से तस्करी के मामले में भी कुछ मुख्य जानकारी प्राप्त हुई हैसुखविंदर सिंह ने पैसे कमाने के लालच में आकर खुद को ही नरक में धकेल दिया