पौड़ी गढ़वाल की कनिका नेगी को बधाई, बतौर अलराउंडर क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्शन

0
Pauri Garhwal Kanika negi selection in under 15 cricket team
Pauri Garhwal Kanika negi selection in under 15 cricket team (Image Credit: Social Media)

देश के हर छोटे-बड़े शहर से विभिन्न प्रकार के खेलों में नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही है इसी बीच उत्तराखंड से भी कई युवाओं ने अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत है अपनी जगह बनाई है इसी क्रम में पौड़ी गढ़वाल जनपद की दुगड्डा ब्लॉक की कनिका नेगी ने भी वूमेन अंडर 15 टीम के लिए क्वालीफाई किया है।

कनिका का चयन उत्तराखंड वूमेन अंडर 15 टीम के लिए हुआ है।कनिका नेगी दुगड्डा ब्लॉक के डाडामंडी क्षेत्र की रहने वाली हैऔर वर्तमान समय में देहरादून में रहती है बताते चले कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय वूमेन अंडर 15 आयोजित करवाई जाएगी जिसमें उत्तराखंड की टीम का भी सिलेक्शन हुआ है

कनिका नेगी का सिलेक्शन उत्तराखंड की टीम के लिए ही हुआ है कनिका के माता पिता ने बताया कि बचपन से ही कनिका को क्रिकेट का शौक था जब वह 8 वर्ष की थी तभी से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

कनिका अभी समर वैली स्कूल देहरादून में 9वी कक्षा की छात्रा है और उसकी उम्र 14 वर्ष है। कनिका गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही माहिर है।बेटी के बेटी की इस उपलब्धि पर परिवारजनों और आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here