उत्तराखंड: जागर के दौरान हुए विवाद में चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

0
Dispute between brothers during Jagar in Bageshwar
Dispute between brothers during Jagar in Bageshwar (Image Credit: Social Media)

राज्य के बागेश्वर जनपद से खून के रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है जहां एक भाई ने अपने चचेरे भाई की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी वहीं दूसरा भाई भी आपसी झड़प में बचाव के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि गांव में सामूहिक पूजा के दौरान चचेरे भाईयो में आपसी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने आपस में हाथापाई शुरू कर दी जिसमें आक्रोश में आकर आरोपी ने अपने ही चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरे भाई पर भी चाकू से वार किया।

जानकारी के मुताबिक मामला बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के नौकोड़ी गांव का है।बीते रविवार को गांव में जागर का आयोजन किया गया था जिसमें गांव के सभी लोग शामिल थे। पूजा शुरू होने से पहले ग गांव के कुछ लोग अर्जुन सिंह के घर में आपस में बातचीत करने के लिए बैठे थे

इसी बीच 4 आपसी चचेरे भाई।संकर सिंह ,कुशाल सिंह पुत्र मोहन सिंह और उनके चचेरे भाई चंचल सिंह व महेश सिंह पुत्र जौहर सिंह के बीच किसी बात को लेकर आपसी मतभेद हो गया अचानक से झगड़ा इतना बढ़ गया कि महेश और चंचल सिंह ने अपने चचेरे भाईयो के साथ हाथापाई शुरू कर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में संकर सिंह की मौत हो गई और अपने भाई के बचाव में आए खुसाल सिंह पर भी चाकू से वार हुए जिसके वे बुरी तरह घायल हो गए।वही अपने पति के बचाव में आई खुशाल सिंह की पत्नी सरूली देवी भी हमले में घायल हो गई।हमले में घायल कुशाल सिंह को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार किया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वही घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिवारजनों के सुपर्द कर दिया।वही मृतक के परिवार के द्वारा आरोपी भाईयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।पुलिस ने धारा 302,324 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here