गुड न्यूज: उत्तराखंड में 463 हेड कांस्टेबल जल्द बनेंगे उपर उपनिरीक्षक, प्रस्ताव मंजूर

0
463 head constables will soon become upper sub-inspectors in Uttarakhand
463 head constables will soon become upper sub-inspectors in Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

राज्य में काफी समय से पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पदोन्नति को लेकर मांग की जा रही थी। जिसके लिए शासन ने मांग को पूरी कर ली है।पुलिस प्रशासन ने यह प्रस्ताव को सरकार को भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

राज्य भर में कुल 468 हेड कांस्टेबल की पदोन्नति को शासन ने मंजूरी दे दी है।अब जल्द ही ये हेड कांस्टेबल अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होंगे ।

बता दे की राज्य में काफी लंबे समय से हेड कांस्टेबल के पदोन्नत में रुकावट लगी हुई थी।जिस पर अब शासन ने तत्परता दिखाते हुए मंजूरी दे दी है।इसके साथ ही लंबे समय के इंतजार के बाद अब हेड कांस्टेबलो के बीच में भी इस खबर से खुशी की लहर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here