अल्मोड़ा: पांडे खोला में खुदाई के दौरान मिली ऐतिहासिक धरोहर, अभी तक एकदम सही सलामत

0
25 years old water source faund Pandey khola Almora
25 years old water source faund Pandey khola Almora (Image Credit: Social Media)

राज्य का अल्मोड़ा शहर ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा है अभी हाल में अल्मोड़ा से खुदाई के दौरान एक ऐतिहासिक धरोहर प्राप्त हुई है।

बता दें की यह ऐतिहासिक धरोहर अल्मोड़ा नगर पालिका को खुदाई के वक्त नजर आई यहां पर पांडे खोला में कई सौ साल पुराना एक पानी का नौला मिला है जो कि पिछले 30 वर्ष से जमीन के नीचे दबा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका को अल्मोड़ा स्थित भैरव खुटकनी मंदिर के पास खुदाई करते वक्त नौला मिला है। बता दें कि इस नौले के अस्तित्व के पता होने के कारण इसे खोजने की कब से कोशिश चल रही थी।

हैरानी की बात तो यह है कि आज भी नौले में पानी का प्रवाह सुचारू रूप से बना हुआ है पुरातत्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ चंद्र सिंह जोशी का कहना है कि यह नाैला अनुमानतः लगभग 30 सालों से मिट्टी के नीचे दबा हुआ था।

बता दें कि इस जगह पर नौले को ढूंढकर अस्तित्व मे लाने का प्रयास नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी द्वारा किया जा रहा था जो कि सफल रहा। इस नौले को अब सुव्यवस्थित करने का काम चल रहा है।

इस ऐतिहासिक नौले को खोजने का प्रमुख कारण यही था कि इसे पुनः जीवित किया जा सके और अपनी ऐतिहासिक धरोहर को संजोया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here