उत्तराखंड: लड़की को मॉडलिंग के बहाने इमरान ने बुलाया बरेली, बना डाली ब्लू फिल्म

0
Fraud happened with Nainital girl in Bareilly
Fraud happened with Nainital girl in Bareilly (Image Credit: Social Media)

राज्य के नैनीताल जनपद से 17 वर्षीय लड़की के साथ बेहद शर्मनाक मामले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के काठगोदाम की रहने वाली कक्षा 11 में पढ़ने वाली 17 वर्षीय किशोरी को एक्टिंग का शौक था जिसके चलते हुए वह इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी और इसी क्षेत्र में अपना करियर देख रही थी।

अपने इसी शौक को और अपने करियर में आगे बढ़ने के लक्ष्य को लिए वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक इमरान खान के झांसे में आ जाती है।17 वर्षीय किशोरी ने इमरान खान के खिलाफ फरीदपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस को बताया कि 1 दिन उसे बरेली के फतेहगंज के रहने वाले युवक इमरान का कॉल आता है और वह उसे कहता है कि उन्हें शॉर्ट फिल्म शूट करनी है जिसके लिए उन्हें बरेली शूटिंग के लिए आना पड़ेगा जिसके बाद लड़की आरोपी युवक की बात को सच मानकर बरेली पहुंच जाती है।

लड़की का आरोप है कि वहां पहुंचकर इमरान ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ अश्लील हरकत कर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। जिसके बाद लड़की सहम गई और किसी तरह वहां से बचकर घर वापस आई घर आकर उसने अपने परिवार वालों को मामले के बारे में बताया जिसके बाद किशोरी ने आरोपी इमरान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की।

वही बाल कल्याण समिति ने भी मामले में सतर्कता दिखाई । पुलिस ने लड़की की शिकायत दर्ज कर आरोपी इमरान खान की खोजबीन शुरू कर दी है बता दें कि इमरान खान घटना के बाद से अपने घर से फरार है।वही पुलिस की तलाश भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here