भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को आज उनकी गेंदबाजी के कारण पूरी दुनिया जानती है लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में केवल कुछ ही लोग जानते होंगे इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे मोहम्मद शमी के बचपन से लेकर क्रिकेट और उनकी शादी और बच्चों तक का सफर।

मोहम्मद शमी का जन्म 9 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुआ था शमी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और अपनी गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दर्ज करवाई।

मोहम्मद शमी का क्रिकेट में तो एक बेहतर कैरियर है लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी मुश्किलें हैं।मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हंसी जहां नाम की लड़की से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मोहम्मद शमी और हसीन जहां अलग हो गए।
बता दें कि हंसी जहां पहले से तलाकशुदा है और उसके बाद उनकी मोहम्मद शमी से दूसरी शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद हंसी जहां ने मोहम्मद शमी पर आरोप लगाना शुरु कर दिए जिसके कारण मोहम्मद शमी और हसीन जहां अब अलग-अलग रहने लगे हालांकि उनका अभी तलाक नहीं हुआ है मोहम्मद शमी की एक बेटी भी है जिसका नाम आईरा है। और वह अपनी मां हसी जहां के साथ ही रहती है।

मोहम्मद शमी को आज हर कोई जानता है हालांकि T20 मैच में उनकी गेंदबाजी का बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता लेकिन वनडे क्रिकेट मैच के लिए वे अद्भुत और प्रभावी गेंदबाज साबित होते हैं।