गरीबी में बीता मोहम्मद सिराज का जीवन, पिता थे ऑटो ड्राइवर, बेटे ने बना दिया करोड़पति

0

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज को आज कौन नहीं जानता उनकी गेंदबाजी के चर्चे क्रिकेट में प्रसिद्ध है इस आर्टिकल में हम जानेंगे मोहम्मद सिराज के बचपन से लेकर उनके करियर और निजी जिंदगी के बारे में । 

Success story of cricketer Mohammad sirajs
Success story of cricketer Mohammad sirajs (Image Credit: Social Media)

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था। एक साधारण गरीब परिवार से आने वाले मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के उभरते हुए खिलाड़ी हैं बता दे कि मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं।

Success story of cricketer Mohammad sirajs
Success story of cricketer Mohammad sirajs (Image Credit: Social Media)

वे ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन उन्होंने अपने बेटे को बचपन से ही क्रिकेट के लिए प्रेरित किया और अपना हर सफल प्रयास मोहम्मद सिराज को भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचाने में किया ।

Success story of cricketer Mohammad sirajs
Success story of cricketer Mohammad sirajs (Image Credit: Social Media)

दुर्भाग्यवश बीते वर्ष 20 नवंबर 2022 को मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया ।लेकिन सिराज अपने पिता के अंतिम यात्रा में भी शामिल भी हो पाए।रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन के बाद सिराज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।

Success story of cricketer Mohammad sirajs
Success story of cricketer Mohammad sirajs (Image Credit: Social Media)

बात करें मोहम्मद सिराज के T20 क्रिकेट के करियर की तो साल 2017 में T20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे । इसी मैच के दौरान उन्होंने केन विलियमसन का एक अहम विकेट लिया था।वही सिराज ने सन 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पदार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here