गरीब परिवार से आने वाले उमरान में ने कभी 500 रुपए लेकर खेलता था, आज हैं करोड़ों की संपति के मालिक

0
Biography of umran Malik
Biography of umran Malik (Image Credit: Urman Malik | Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए गेंदबाज उमरान मान मलिक को आज कौन नहीं जानता उनकी गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन के चलते लोगों ने उमरान मलिक को खूब सराहा है।

बात करें मलिक की निजी जिंदगी की तो वह बचपन से लेकर क्रिकेट तक जीवन बेहद ही संघर्ष पूर्ण रहा है उन्होंने अपनी प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी अपने लक्ष्य को हासिल करने में पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मलिक जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और एक साधारण परिवार से आते हैं इमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को हुआ था। इमरान के पिता एक फल विक्रेता है जो फल बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umran Malik (@umran_malik_1)

बात करें उमरान मलिक के क्रिकेट करियर की तो उमरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल मैच में खेलते हैं।स्कूली शिक्षा की बात करें तो इमरान मलिक ने दसवीं कक्षा के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया था और क्रिकेट की तरफ उनका झुकाव हो गया था

आईपीएल में उमरान का बेहद ही अच्छा प्रदर्शन रहा है उमरान ने साल 2021 से ही आईपीएल में खेलना शुरू किया और अभी तक वह केवल दो बार ही आईपीएल मैचों में खेले। साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 20लाख की कीमत पर खरीदा था जबकि 2022 में उमरान 4 करोड़ में बिकने वाले महंगे खिलाड़ी बन गए।

वही उमरान ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था।26 जून 2022 से उन्होंने T20 क्रिकेट मैच में भी पदार्पण किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umran Malik (@umran_malik_1)

बता दें कि इमरान मलिक ने अभी तक टोटल 17 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। उमरान मलिक ने एक मैच के दौरान इमरान मलिक ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे जिसके बाद से उमरान की प्रसिद्धि और अधिक बढ़ गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here