भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए गेंदबाज उमरान मान मलिक को आज कौन नहीं जानता उनकी गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन के चलते लोगों ने उमरान मलिक को खूब सराहा है।
बात करें मलिक की निजी जिंदगी की तो वह बचपन से लेकर क्रिकेट तक जीवन बेहद ही संघर्ष पूर्ण रहा है उन्होंने अपनी प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी अपने लक्ष्य को हासिल करने में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
This incredible performance didn't deserve to be on the losing side 💔
Umran Malik 🙌 #IPL2022 #GTvSRH pic.twitter.com/bf0AG1ulcx
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 27, 2022
मलिक जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और एक साधारण परिवार से आते हैं इमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को हुआ था। इमरान के पिता एक फल विक्रेता है जो फल बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
View this post on Instagram
बात करें उमरान मलिक के क्रिकेट करियर की तो उमरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल मैच में खेलते हैं।स्कूली शिक्षा की बात करें तो इमरान मलिक ने दसवीं कक्षा के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया था और क्रिकेट की तरफ उनका झुकाव हो गया था
आईपीएल में उमरान का बेहद ही अच्छा प्रदर्शन रहा है उमरान ने साल 2021 से ही आईपीएल में खेलना शुरू किया और अभी तक वह केवल दो बार ही आईपीएल मैचों में खेले। साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 20लाख की कीमत पर खरीदा था जबकि 2022 में उमरान 4 करोड़ में बिकने वाले महंगे खिलाड़ी बन गए।
View this post on Instagram
वही उमरान ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था।26 जून 2022 से उन्होंने T20 क्रिकेट मैच में भी पदार्पण किया।
View this post on Instagram
बता दें कि इमरान मलिक ने अभी तक टोटल 17 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। उमरान मलिक ने एक मैच के दौरान इमरान मलिक ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे जिसके बाद से उमरान की प्रसिद्धि और अधिक बढ़ गई थी।