
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही मैचों की सीरीज में भारत ने अपने घर में आए न्यूजीलैंड मेहमानों को कड़ी शिकस्त दी है।न्यूजीलैंड के साथ वनडे मैचों में 3-0 से सीरीज अपने नाम कर भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की।
वही न्यूजीलैंड के साथ चल रही T20 सीरीज में न्यूजीलैंड को भारत ने हराकर सीरिज अपने नाम की। बता दे कि पहले दो मैचों में इस सीरीज में दोनो टीम 1-1 मैच की बराबरी पर चल रहे थे।लेकिन आखरी T20 मैच के दौरान भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर यह T20 सीरीज अपने नाम की।
वही आखरी T20 मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । इन वायरल तस्वीरों में हाल में ही रिलीज हुई फिल्म पठान का आनंद लेते हुए यजुवेंद्र चहल कुलदीप यादव सुभमन गिल और अन्य भारतीय क्रिकेटर को देखा जा सकता है।
बता दे की जिस मल्टीप्लेक्स में भारतीय खिलाड़ी फिल्म पठान को देखने गए थे उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर यजुवेंद्र चहल ,कुलदीप यादव शुभ्मन गिल और ईशान किशन की तस्वीर को शेयर किया गया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।
न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 मैचों की सीरीज में अंतिम मैच अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला गया जहां टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड को हराया और 2-1 से सीरीज अपने नाम की।