हिंदी सिनेमा जगत में अपने अभिनय के जरिए पहचान बनाने वाले के के गोस्वामी को आज कौन नहीं जानता भारत में टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों तक काम कर चुके केके गोस्वामी लोगों के दिलों पर राज करते है। अपने छोटे कद को ही अपनी ताकत बनाने वाले के के गोस्वामी ने कई फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

3 सितंबर 1973 को बिहार में जन्मे के के गोस्वामी ने अपनी मेहनत और अभिनय में हुनर के जरिए लोगों में यह साबित किया कि अगर हिम्मत और जज्बा हो तो हर मुश्किलों का सामना कर अपनी मंजिल को पा सकते है।

बात करें केके गोस्वामी के हिंदी सिनेमा जगत में कैरियर की तो उन्होंने साल 1997 में शक्तिमान धारावाहिक के जरिए हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था।हालांकि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार आगे बढ़ते गए।

साथ ही गोस्वामी ने विकराल गबराल जूनियर जी, सीआईडी चक्रवर्ती सम्राट अशोक आदि प्रचलित शो में भी काम किया है इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपनी अलग ही पहचान बनाई है।बात करें के के गोस्वामी की निजी जिंदगी की तो वह शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं।

बता दे की उनकी लव मैरिज हुई है और उनकी पत्नी भी उनसे लंबाई में दोगुनी लंबी है हालांकि शादी के समय उनकी हाइट की वजह से काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा था। काफी मुश्किलों के बाद घरवाले उनकी शादी को मान गए आज पीकू और के के गोस्वामी बेहतरीन जिंदगी जी रहे हैं।
