सिर्फ 5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा फतेही, आज हैं 39 करोड़ की मालकिन…

0

 

फेमस बैली डांस के लिए मशहूर नोरा फतेही अपने डांस मूव्स के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है । नोरा फतेही की खूबसूरती और उनके डांस मूव हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं लेकिन उनके लिए इस प्रसिद्धि तक का सफर इतना आसान नहीं था मॉडलिंग और डांसिंग से अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री और डांसर नूरा फतेही ने अपने करियर में कई संघर्षपूर्ण दिनों को झेल कर यह मुकाम हासिल किया है।

Nora Fatehi came to India with only 5000 rupees, today she is the owner of 39 crores.
Nora Fatehi came to India with only 5000 rupees, today she is the owner of 39 crores. (Image Credit: Social Media)

6 फरवरी 1982 को कनाडा में जन्मी नोरा फतेही ने मॉडलिंग का करियर शुरू करने के बाद भारत आने की सोची तो उनके लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह भारत आई थी तो उनके पास मात्र ₹5000 थे।

Success story of Nora fathei
Success story of Nora fathei (Image Credit: Social Media)

कुछ समय भारत में रहने के बाद नोरा को यहां काम मिल गया था लेकिन नोरा बताती है कि जब वो ऑडिशन देने जाती थी तो कास्टिंग एजेंट उनका मजाक भी उड़ाते थे।नोरा को बिल्कुल भी हिंदी नहीं आती थी भारत में आकर नोरा ने हिंदी सीखना और बोलना शुरू किया।

Success story of Nora fathei
Success story of Nora fathei (Image Credit: Social Media)

बिग बॉस 9 का हिस्सा रह चुकी नोरा फतेही ने अपनी पहली फिल्म रोर द टाइगर ऑफ द सुंदरवन से अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत की थी।नोरा फतेही के टैलेंट को प्रसिद्धि 2018 में आई सत्यमेव जयते फिल्म के सॉन्ग दिलबर से मिली थी इस गाने में नोरा के डांस को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया।इसके साथ ही नोरा डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर जज भी काम कर चुकी है ।

नोरा फतेही विज्ञापन और एड्स के जरिए भी अपनी कमाई करती है जिनसे उन्हें लगभग 5 से 7लाखतक की कमाई हो जाती है।इसके साथ ही नोरा एक परफॉर्मेंस के लिए लगभग 40 से 50 लाख रुपए लेती है।रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा 35 करोड़ की मालकिन है उन्होंने अपने जीवन में संघर्षों से लड़कर आज अपनी एक पहचान बना ली है।

Success story of Nora fathei
Success story of Nora fathei (Image Credit: Social Media)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here