दरोग़ा बनने पर खेत में पिता से मिलने पहुंची बेटी, Video हुआ वायरल

0
Daughter came to meet her father in the farm after becoming a sub-inspector, video went viral
Daughter came to meet her father in the farm after becoming a sub-inspector, video went viral (Image Credit:

एक साधारण परिवार से आने वाले छात्र जब कोई बड़ा पद हासिल कर लेते हैं तो उनके मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं होता अपने बच्चों की कामयाबी पर उनका सर गर्व से ऊंचा हो जाता है।हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बेटी के दरोगा बनने पर उनके माता पिता खुशी से झूम उठे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बेटी को पुलिस दरोगा की वर्दी में देखकर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं और वह बेटी को गले लगाते हैं।वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जो सब इंस्पेक्टर मोनिका का है।जो मोनिका के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

Daughter came to meet her father in the farm after becoming a sub-inspector, video went viral
Daughter came to meet her father in the farm after becoming a sub-inspector, video went viral (Image Credit: Diligent SSCian

बता दें कि मोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके इंस्टाग्राम पर भी लाखों में फॉलोअर है साथ ही मोनिका ने अपने 20 से ज्यादा सरकारी एग्जाम क्लियर किए हैं। इसके साथ ही मोनिका का यूट्यूब पर चैनल है जिसमें वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा के बारे में जानकारी देते हैं।

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि मोनिका वर्दी पहनकर अपने माता पिता से मिलने खेत पर ही पहुंच जाती है जिसको देखकर मां मोनिका को गले लगाती है। कहती है मेरी बेटी को स्टार लग गए इसके बाद मोनिका अपने पापा के पास जाती है।

Daughter came to meet her father in the farm after becoming a sub-inspector, video went viral
Daughter came to meet her father in the farm after becoming a sub-inspector, video went viral (Image Credit: Diligent SSCian

मोनिका के पापा भी खुस हो जाते हैं और कहते हैं मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है अपनी बेटी को देखकर।मोनिका की पिता वीडियो में कहते हैं कि बाकी लोग भी अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाओ घर से बाहर निकलने का मौका देकर पढ़ाओ और इसी तरह कामयाब बनाओ।लोगो द्वारा मोनिका के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और शेयर भी किया जा रहा है

Daughter came to meet her father in the farm after becoming a sub-inspector, video went viral
Daughter came to meet her father in the farm after becoming a sub-inspector, video went viral (Image Credit: Diligent SSCian

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here