
एक साधारण परिवार से आने वाले छात्र जब कोई बड़ा पद हासिल कर लेते हैं तो उनके मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं होता अपने बच्चों की कामयाबी पर उनका सर गर्व से ऊंचा हो जाता है।हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बेटी के दरोगा बनने पर उनके माता पिता खुशी से झूम उठे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बेटी को पुलिस दरोगा की वर्दी में देखकर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं और वह बेटी को गले लगाते हैं।वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जो सब इंस्पेक्टर मोनिका का है।जो मोनिका के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

बता दें कि मोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके इंस्टाग्राम पर भी लाखों में फॉलोअर है साथ ही मोनिका ने अपने 20 से ज्यादा सरकारी एग्जाम क्लियर किए हैं। इसके साथ ही मोनिका का यूट्यूब पर चैनल है जिसमें वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा के बारे में जानकारी देते हैं।
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि मोनिका वर्दी पहनकर अपने माता पिता से मिलने खेत पर ही पहुंच जाती है जिसको देखकर मां मोनिका को गले लगाती है। कहती है मेरी बेटी को स्टार लग गए इसके बाद मोनिका अपने पापा के पास जाती है।

मोनिका के पापा भी खुस हो जाते हैं और कहते हैं मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है अपनी बेटी को देखकर।मोनिका की पिता वीडियो में कहते हैं कि बाकी लोग भी अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाओ घर से बाहर निकलने का मौका देकर पढ़ाओ और इसी तरह कामयाब बनाओ।लोगो द्वारा मोनिका के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और शेयर भी किया जा रहा है
