भारतीय हिंदी सिनेमा के कॉमेडियन एक्टर और विलेन के रूप में प्रसिद्धि हासिल करने वाले परेश रावल को आज कौन नहीं जानता उनके अभिनय के कारण लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं साथ ही अपने अभिनय मैं बेहतरी के कारण उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं इस आर्टिकल में हम जानेंगे परेश रावल की बचपन से लेकर सिनेमा तक का सफर।
परेश रावल का जन्म मुंबई में हुआ था उनका बचपन से लेकर फिल्मों तक का सफर मुंबई में ही बीता उन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, विले पार्ले, से पढ़ाई की।जिसके बाद उन्होंने काम। करना शुरू कर दिया वहीं साल 1987 में परेश रावल ने स्वरूप संपत से शादी की और आज उनके दो बच्चे भी हैं।
परेश रावल ने सहायक अभिनेता के रूप में साल 1985 में अर्जुन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की।1974 में परेश रावल ने गुजराती और थिएटर में काम करना शुरू किया उन्होंने डियर फादर जैसे नाटक में भी काम किया है।1984 से परेश रावल ने फिल्मों में अभिनय करने की शुरुआत कर दी थी लेकिन एक सहायक अभिनेता के रूप में 1985 से आए।

साल 1986 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद उनकी प्रसिद्धि बढ़ने लगी।बता दें परेश रावल ने अपने नकारात्मक भूमिका के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार भी जीता।साल 2014 में परेश रावल को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।परेश रावल एक अभिनेता के साथ राजनीतिक भी है और फिल्म निर्माता भी हैं।

साल 2000 में आई फिल्म हीरा फेरी में परेश रावल के अभिनय को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया इस फिल्म में उनका अभिनय बेहतरीन रहा फिल्म के लिए परेश रावल को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।उन्होंने मालामाल ,भागम भाग हेरा फेरी ,ओ माय गॉड ,चुपके चुप चुप के ,फन अनलिमिटेड भूल भुलैया और दे दना दन जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है।

साल 2012 में आई ओ माय गॉड फिल्म में परेश रावल को उनकी एक्टिंग के लिए लोगों ने खूब सराहा। की 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म हेरा फेरी 3 में बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार में परेश रावल फिर से दिखाई देंगे।
अपने फिल्म करियर में लगभग 240 से अधिक फिल्में कर चुके परेश रावल आज लाखों लोगों के दिलों में हास्य कलाकार नकारात्मक अभिनेता और फिल्म निर्माता के रूप में अपनी जगह बना चुके हैं वहीं वे भारतीय जनता पार्टी के साथ भी जुड़े हुए हैं।