उत्तराखंड के विपुल ने शुरू किया चाय पिलाने का काम, हाईस्कूल और इंटर में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक

0
Success story of vipul balutiya lok
Success story of vipul balutiya lok (Image Credit: Social Media)

भारत का आजकल का युवा वर्ग कहीं नौकरी करने से ज्यादा अपना काम शुरू करने में ज्यादा विश्वास रख रहा है और स्टार्ट की शुरुआत कर रहा है और अपने स्टार्टअप को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत भी कर रहा है. क्योंकि वह जानता है कि किसी और के लिए मेहनत करने से अच्छा अपने खुद के स्टार्टअप और काम के लिए मेहनत करें. जिससे वहां पैसे के साथ-साथ नाम भी कमा पाएगा.

ऐसे ही एक स्टार्टर की शुरुआत उत्तराखंड की एक युवा ने चाय की दुकान खोलकर की है जिसका नाम उन्होंने चाय लोक रखा है. बता दें कि उत्तराखंड राज्य के काठगोदाम के निवासी विपुल ने हल्द्वानी में नैनीताल हाईवे पर चाय लोक नाम से एक कैफे शुरू किया है. जहां वह बहुत सारे अलग-अलग फ्लेवर की चाय लोगों को सर्व करते हैं.

जैसे कि ग्रीन टी ब्लैक टी मसाला चाय व अन्य कई तरह की चाय भी बेचते हैं और आइस टी में आम,अनार, वह और भी कई अन्य तरह की आइस टी देते हैं. विपुल वैसे तो पढ़ने में बहुत ही ज्यादा अच्छे थे. उन्होंने आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल से 10वीं और 12वीं पास की है. जहां उन्होंने 10वीं में 91% और 12वीं में 92% के साथ टॉप किया था और उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया.

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्हें एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल गई थी मगर उनको बचपन से ही चाय से बहुत ज्यादा लगा होता इसीलिए उन्होंने जॉब छोड़ कर चाय बेचने का फैसला किया और चाय लोक नाम से कैसे की शुरुआत की. उन्होंने अपने कैफे को पूरी तरह पहाड़ी लुक दिया है. पूरे शहर में विपुल का कैसे बहुत ज्यादा फेमस है और विपुल भी अपने इस फैसले से बहुत ज्यादा खुश है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here