बागेश्वर के पवन का MNC कंपनी में हुआ चयन, सालाना मिलेंगे 26 लाख रुपए

0
Bageshwar's Pawan selected in MNC company, will get Rs 26 lakh annually
Bageshwar's Pawan selected in MNC company, will get Rs 26 lakh annually (Image Credit: देवभूमि दर्शन)

आज के वक्त में उत्तराखंड का युवा वर्ग देश के अन्य युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है व सभी क्षेत्र में अपना दम दिखा रहा है. अब चाहे बॉलीवुड हो क्रिकेट हो कॉरपोरेट वर्ल्ड हो या किसी भी अन्य क्षेत्र में उत्तराखंड का युवा वर्ग किसी से भी पीछे नहीं है और यह बातें आजकल की आ रही बहुत सारी खबरों से साबित होती है.

ऐसी ही एक खबर आ रही है उत्तराखंड राज्य से जहां के एक युवक का चयन 26 लाख रुपए के पैकेज के साथ कनाडा सरकार के एक प्रोजेक्ट के लिए एस‌ईबी ग्रुप की मल्टीनेशनल कंपनी में चयन हो गया है. उन चयनित हुए युवा का नाम है पवन सिंह मेहता जो कि उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र बस्कुना गांव के रहने वाले हैं.

उन्होंने अपना इंटरमीडिएट विवेकानंद विद्या मंदिर कपकोट से और ग्रेजुएशन की डिग्री मोह्याल एज्युकेशनल & रिसर्च इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, न‌ई दिल्ली और मास्टर्स की डिग्री इग्नू से प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू और 5 परीक्षाएं देकर उनका चयन SEBI में साइंटिफिक इंजीनियर के पद पर हो गया और उन्हें 26 लाख रुपए का पैकेज प्राप्त हुआ.

इसके साथ-साथ पवन ने साइबर लॉ भी ट्रेनिंग ली है और वह और वह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में भी काम कर चुके हैं. पवन के चयनित होने की खबर से उनके पूरे परिवार व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here