गोवा नेशनल गेम्स में चमका उत्तराखण्ड का सूरज, राष्ट्रीय खेलों में जीता गोल्ड मेडल

0
Dehradun's Suraj wins gold medal in Goa Walk Race
Dehradun's Suraj wins gold medal in Goa Walk Race (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड का होनहार युवा वर्ग हर एक क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहा है. अब वह चाहे किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाएं हो या फिर खेल का मैदान वह जगह अपने कामयाबी का प्रथम लहरा रहे हैं. इसी कड़ी में आज समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर गोवा से सामने आ रही है. जहां उत्तराखंड के एक युवा ने 37वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

उस होनहार युवा का नाम सूरज पंवार है. जिसने सोमवार के दिन 20 किलोमीटर की वाक रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया है. सूरज उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के कारगी ग्रांट का रहने वाला है. सूरज ने इस रेस को  1 घंटे 20 मिनट में ही पूरा किया. 37वें राष्ट्रीय खेलों में यह उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का दूसरा गोल्ड मेडल था.

इससे पहले शनिवार के दिन पेंचक सिलाट खिलाड़ी निखिल भारती ने 55-60 किलोग्राम वजन कैटगरी में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 41-29 के स्कोर से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था. इंदौर गोल्ड मेडल को मिलाकर उत्तराखंड राज्य के पास अभी कुल 9 मेडल आ चुके हैं.

इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले सूरज पवार इससे पहले भी कई सारी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुके हैं. इससे पहले वह वर्ल्ड चैंपियनशिप, यूथ ओलम्पिक गेम्स और जापान में हुए एशियाई खेलों में भी प्रतिभागी कर चुके हैं. आप उनकी नजर आने वाले ओलंपिक गेम्स पर टिकी हुई है. जिसमें वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पदक हासिल करना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here