कोठगी भट्वाडी पहुंची रावल देवता बन्याथ (देवरा) यात्रा
22 नवम्बर से सुरु हुई जनपद रुद्रप्रयाग के दसज्यूला क्षेत्र बिजराकोट व जनपद चमोली पोखरी क्षेत्र के बडेथ,डांग,इज्जर, भन्वाडी, आदि गांवों के आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ (देवरा) यात्रा पोखरी क्षेत्र के बडेथ ,डांग,इज्जर,बडेथ, दसज्यूला क्षेत्र होते हुए , सारी सिद्रवाणी ,छिनका से मौजाद करते हुए 28 दिनों के पश्चात दिनांक 19 दिसम्बर को कोठगी भट्वाडी पहुँचे वहाँ पर द्यूका छाटने व उफाराई आदि मन्दिरों मे पहुचने के बाद गांवों में मौजाद कर 29 दिनों का भ्रमण कर आज मदोला होते हुए क्वीली गांव में मौजाद व पंचायती रात्रीवास करेंगे साथ में मुख्य पण्डित अरुण प्रसाद खनाई,रावल देवता के पुज्यारी शिव प्रसाद मलवाल, रावल देवता बन्याथ के अध्यक्ष बृजमोहन पंवार संयोजक सुनील पंवार
एव ऐरवाले आकाश पंवार,राजेन्द्र पंवार भूपेन्द्र बुटोला,बिपिन राणा बिजय पंवार, एव कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पंवार सहित नन्दन पंवार,दिनेश पंवार देवेन्द्र पंवार मातबर पंवार,आशीष पंवार, सोनू, पंकज पंवार,दिलबर चौहान,राजेन्द्र कठैत, गजपाल नेगी,पंकज नगवाल,दीपक पंवार,मनबर पंवार,राजपाल सिंह पंवार,ताजबर पंवार,साहिल पंवार,तनुज पंवार आदि रावल देवता बन्याथ (देवरा) यात्रा में चल रहे हैं