अच्छी खबर: जल्द सड़कों पर उतरेंगी सैकड़ों नई रोडवेज बसें…. फ्री सफर का भी मिलेगा लाभ

0
New roadways buses will soon in 2025
New roadways buses will soon in 2025 (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड परिवहन निगम नए साल में सार्वजनिक परिवहन को और बेहतर बनाने के लिए 100 नई बसें सड़कों पर उतारने की योजना बना रहा है। इन बसों का संचालन मुख्य रूप से पर्वतीय रूटों पर ही किया जाएगा, जिससे दूरदराज के इलाकों के लोगों को यात्रा में सहूलियत और आरामदायक सफर भी मिलेगा। सीनियर सिटीजन और अन्य विशेष श्रेणियों के लोगों को इन बसों में निशुल्क सफर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

वर्तमान में रोडवेज के पास 1490 बसों का बेड़ा है, जिनमें से 400 बसें बिल्कुल पुरानी हो चुकी हैं और उन्हें धीरे-धीरे बाहर किया जा रहा है। नई बसों की खरीद के लिए 40 करोड़ रुपये का लोन भी लिया गया है, जिसका ब्याज सरकार वहन करेगी।

इसके अलावा, 500 और नई बसों के प्रस्ताव पर भी काम चल रहा है, जो राज्य के साथ बाहरी रूटों पर भी चलाई जा सकती हैं। इस पहल से राज्य की परिवहन प्रणाली और मजबूत होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here