उत्तराखण्ड: कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे पति-पत्नी, दम घुटने से दोनो की गई जिंदगी

0
Mohan semwal and jashoda Devi died in Tehri Garhwal due to angithi gas
Mohan semwal and jashoda Devi died in Tehri Garhwal due to angithi gas(Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही हैं।जहां अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण एक दंपति की मौत हो गई ।टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के रहने वाले मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी धर्मपत्नी जशोदा देवी (45)बृहस्पति वार को अपने रिश्तेदारों की शादी में शामिल होने अपने पास के गांव भिलंगना गए थे।

बताया जा रहा है कि रात में वे अपने घर वापस आए और अंगीठी जलाकर सो गए । सुबह जब उनके बेटे ने उन्हें जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठे । दरवाजा तोड़ने पर , परिवार वालों ने देखा कि मदन और उनकी पत्नी मृत अवस्था में थे।इस दुखद खबर को सुनकर पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।बता दे कि मृतक मदन मोहन सेमवाल थापला इंटर कॉलेज में लिपिक थे ।

उनकी मौत के बाद गांव वालों ने उनकी बेटी को जानकारी दी और पैतृक घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया । बीते 17 जनवरी को उनके पारिवारिक सदस्यों ने विवाह की पूर्व रस्मो का समापन किया और दुखद माहौल के साथ कार्यक्रम निपटाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here