उत्तराखंड के ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को मिला नकद इनाम, सैफ अली खान को पहुंचाया था अस्पताल

0
Uttarakhand auto driver Bhajan Singh Rana gets cash reward for taking Saif Ali Khan to hospital
Uttarakhand auto driver Bhajan Singh Rana gets cash reward for taking Saif Ali Khan to hospital(Image Source: Social Media)

पिछले कुछ दिनों से सैफ अली खान पर हमले का मामला सुर्खियों में है। ऐसे में अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर भजन सिंह राणा की जमकर तारीफ हो रही है। एक संस्था ने उनकी सराहना की और 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया। बता दे कि भजन सिंह राणा उत्तराखंड से हैं और मुंबई में ऑटो चलाते हैं।

उन्होंने एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया, जिससे वे काफी चर्चा में आ गए। बताया जा रहा है कि एक संस्था ने उनके काम की सराहना की और उन्हें 11 हजार रुपये का चेक और एक शॉल भी दिया गया। ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे रात में ऑटो चलाते हैं।

सैफ अली खान पर हमले के समय एक महिला ने उन्हें ऑटो रोकने के लिए बुलाया था। सैफ खून से लथपथ थे और सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए थे। भजन सिंह राणा ने यह भी बताया कि उस समय उन्होंने ये नहीं देखा कि वो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सैफ अली खान के साथ ऑटो में उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने कहा, “मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्टाफ बुलाओ।” इसके बाद सैफ ऑटो से उतरे और अस्पताल में चले गए। ड्राइवर ने कोई भी किराया नहीं लिया, और कहा, “पैसा किसी की भी जान से बढ़कर नहीं होता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here