उत्तराखंड: कार सड़क से उड़ते हुए दूसरी सड़क में जा गिरी, युवक की गई जिंदगी

0
Car fell from one road to another in Mussoorie
Car fell from one road to another in Mussoorie (Image Source: Social Media)

मसूरी क्षेत्र में झड़ीपानी रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। एक कार हवा में उड़ती हुई एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी और पलट गई। इस हादसे में टिहरी निवासी एक युवक की जान चली गई। मसूरी पुलिस के अनुसार, टिहरी के जौनपुर क्षेत्र के थान भवान निवासी नीरज सिंह देहरादून की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल नीरज को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया था। इलाज के दौरान नीरज ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में कार की तेज गति को हादसे का कारण बताया है। कार की खराब हालत हादसे की गंभीरता को दर्शाती है।

वहीं 04 मई 2024 को इसी क्षेत्र में डीआईटी आईएमएस के छात्रों की कार एक भयानक दुर्घटना का शिकार हुई थी, जिसमें 05 युवक-युवतियों की जान चली गई थी और 01 युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी। जांच में पाया गया कि हादसे की जगह पर सड़क की चौड़ाई बहुत कम थी, जो कि महज 14 फीट थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here