नैनीताल: सेल्फी लेने के चक्कर ने नैनीझील में गिरी महिला पर्यटक, पुलिस ने बचाया

0
A female tourist fell into Naini lake while taking a selfie, police rescued her
A female tourist fell into Naini lake while taking a selfie, police rescued her (Image Source: Social Media)

लोग अपनी यात्रा की यादों को संजोने के लिए तस्वीरें और सेल्फी लेते रहते हैं, जिससे वे अपनी यात्रा की सुंदरता को कैप्चर कर सकें। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि सेल्फी लेने के समय कुछ ऐसा होता है जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होती। वहीं उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, बता दे कि नैनीताल जिले में एक महिला सेल्फी लेने के दौरान झील में गिर गई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने समय पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।

जानकारी मिली है कि एक महिला की जान सेल्फी लेने के दौरान खतरे में पड़ गई। बता दे की प्रयागराज की एक महिला नैनीताल घूमने आई हुई थी, जहां वह अपनी यात्रा का आनंद ले रही थी जब वह सेल्फी लेने के दौरान झील में गिर गई। बता दे कि महिला रात के करीब 1 बजकर 15 मिनट पर सेल्फी लेने लगी। और सेल्फी लेने के समय महिला का पैर फिसल गया और वह झील में गिर गई ।

वहीं कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर ने चीता मोबाइल की टीम के साथ मिलकर महिला की जान बचाई और बीड़ी पांडे चिकित्सालय में उसका उपचार करवाया। पुलिसकर्मियों और नाविको ने महिला की जान बचाने में सफलता प्राप्त की, नहीं तो महिला के साथ अनहोनी हो सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here