पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच हवाई सेवा में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब इस रूट पर उड़ने वाला विमान दिन में दो बार उड़ान भरेगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा और सहूलियत भी मिलेगी। इस निर्णय से पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दे कि विमान के दो फेरे होने से 88 यात्री रोजाना आसानी से यात्रा कर सकेंगे। पर्यटन सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा और उनका सफर और भी आरामदायक हो जाएगा।
वहीं नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने बताया कि सीमांत जिले के लोगों के लिए दिल्ली और देहरादून के बीच विमान सेवा एक बड़ा सहारा है। इससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। साथ ही मेयर ने यह भी कहा कि सरकार की यह पहल लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी। सरकार के इस निर्णय से देहरादून रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बताते चले कि पहले से ही दिल्ली हवाई सेवा का किराया 7 हजार से घटाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को 2 हजार रुपये की बचत हो रही है। अब देहरादून रूट पर भी सरकार का यह सराहनीय निर्णय यात्रियों के लिए और भी फायदेमंद होगा।
विमान सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर विमान के फेरों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में प्रतिदिन एक उड़ान होने से कई यात्री इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे, लेकिन जल्द ही फेरों में बढ़ोतरी से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। विमान के फेरों में वृद्धि से पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर यात्रियों की क्षमता बढ़ जाएगी, जिससे 88 यात्री एक दिन में आसानी से सफर कर सकेंगे। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को ही सुविधा मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
शहर में पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिसमें कामाख्या मंदिर के पास सूर्योदय स्थल, चांडक में सूर्यास्त स्थल, भाटकोट में सूर्योदय स्थल और पंचाचुली में एक मनोरम दृश्य बिंदु बनाया जाएगा। ये स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षक होंगे और क्षेत्र की सुंदरता को प्रदर्शित करेंगे।