उत्तराखंड: स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का बिल आया 2 लाख 62 हजार, उपभोक्ता के उड़े होश

0
After the installation of smart meters in Haldwani, the electricity bill came to 2 lakh 62 thousand
After the installation of smart meters in Haldwani, the electricity bill came to 2 lakh 62 thousand (Image Source: ETV Bharat)

उत्तराखंड में बिजली विभाग द्वारा कई जिलों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की पहल की जा रही है, वही स्मार्ट मीटर लगाने के बाद कई लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं। साथ ही समस्याओं की सूची बढ़ती जा रही है और लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इसमें कई खामियां दिख रही हैं 

खबर नैनीताल जिले के हलवानी से आ रही है जहां भवानी राम के घर में जनवरी में स्मार्ट मीटर लगा था। ओर जनवरी से लेकर जून तक का यानी पांच महीने का भवानी राम के घर का बिल 2 लाख 62 हजार रुपए आया है उनका कहना हे कि जहां हमारे घर का बिल पहले 1500 से 2000 के बीच आता था और अब अचानक से स्मार्ट मीटर लगने के बाद हमारा बिजली का बिल 2 लाख 62 हजार आ गया। यह एक बहुत बड़ी राशि है। 

साथ ही स्मार्ट मीटर की शुरुआत के बाद से ही लोगों को इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता चल रहा है, लेकिन हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है जो लोगों को हैरान कर रहा है। वहीं एक तरफ स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बोला जा रहा है, लेकिन वही दूसरी ओर ज्यादा बिल आना चिंता का विषय बन गया है वो भी इतने बड़े अमाउंट में।

जब उन्होंने इसकी शिकायत ऊर्जा निगम में करी तो इसकी जांच की गई जांच के बाद पता चला कि पुराने मीटर रीडिंग के आधार कर बिजली का बिल जनरेट होने का मामला सामने आया है। वहीं अब ऊर्जा निगम ओर स्मार्ट मीटर कहा रही कंपनी अब पुराने मीटर की MRI करने की बात कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here